Mahoba News: बाइक सवार को बचाने में पलटी कार... दूल्हा-दुल्हन समेत पांच घायल, हादसे के बाद मची चीख-पुकार
महोबा में बाइक सवार को बचाने में पलटी कार
महोबा, अमृत विचार। चरखारी खरेला मार्ग में ग्राम रिवाई के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले जाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल महोबा के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां पर भी हालत में सुधार न होने पर दूल्हा व दुल्हन को डाक्टरों ने झांसी रेफर कर दिया।
जनपद हमीरपुर के कोतवाली राठ क्षेत्र के ग्राम जखेरी निवासी फूल सिंह 60 अपने बेटे अमित की शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को मंदिर में पूजा करवाने के लिये कार से जा रहा थे। चरखारी खरेला मार्ग में रिवई गांव के करीब एक बाइक सवार कार के सामने आ गया तो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में चालक संतुलन खो बैठा और कार कुछ कदम आगे जाकर खाई में पलट गई। कार पलटते ही चीख पुकार मच गई।
आसपास के लोग और खेतों में काम कर रहे किसानों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को कार से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी चरखारी भेजा। बाद में उन्हें जिला अस्पताल महोबा भेज दिया गया, जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
घायलों में दूल्हा अमित 30 दुल्हन रागिनी 28 दूल्हे का पिता फूल सिंह, दूल्हे की भाभी प्रियंका व मुन्ना सहित पांच लोग घायलों में शामिल हैं। घटना के बाद कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिला अस्पताल में भी दूल्हा व दुल्हन की हालत में सुधार न होने पर को डाक्टरों ने दोनों को झांसी रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat Accident: ट्रैक्टर के पहिए में फंसकर 50 मीटर घिसटी महिला...मौत, पति की हालत गंभीर
