Route Diversion In Kanpur: लायर्स चुनाव के कारण शहर में बदला रहेगा यातायात, यहां चेक करें- रूट की पूरी लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में लायर्स चुनाव के कारण शहर का यातायात बदला रहेगा

कानपुर, अमृत विचार। लायर्स एसोसिएशन के चुनाव के मद्देनजर सोमवार को एल्डर्स कमेटी पदाधिकारियों ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर से मुलाकात कर चुनाव के दौरान रूट डावर्जन की मांग की। जिस पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के रूट में तब्दीली की गई, जो इस प्रकार से है। 

- टैफ्को तिराहा व मर्चेंट चेंबर की तरफ से आने वाले वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से वीआईपी रोड से डीएवी तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन ग्रीनपार्क चौराहा से बाएं मुड़कर यूनियन बैंक तिराहे से दाहिने मुड़कर ग्रीनपार्क स्टेडियम के पीछे वाले रास्ते से होते हुए डीएवी तिराहा, वीआईपी रोड से गोरा कब्रिस्तान के पीछे से होते हुए जाएंगे।

- सिल्बर्टन की तरफ से एमजी कॉलेज चौराहा, मुधबन तिराहा, चेतना चौराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन एमजी कॉलेज से बाएं मुड़कर ग्रीनपार्क चौराहा से यूनियन बैंक तिराहे से दाहिने मुड़कर जाएंगे।

- फूलबाग की तरफ से कोई भी वाहन मेघदूत तिराहा, वीआईपी रोड, सरसैया घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा, उर्सला हॉस्पिटल से परेड चौराहा होते हुए जाएंगे। इसके अतिरिक्त उर्सला हास्पिटल के सामने से यूटर्न लेकर भार्गव चौराहा से म्योरमिल होते हुए या फिर बड़ा चौराहा से कोतवाली चौराहा से सद्भावना चौकी से परेड चौराहा होते हुए जाएंगे।

- मूलगंज से बड़ा चौराहा की तरफ आने वाले वाहन कोतवाली चौराहे से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कोतवाली चौराहा से बाएं मुड़कर सद्भावना चौकी, परेड चौराहा होते हुए जाएंगे।

- व्यायामशाला तिराहा से सरसैया घाट से महिला थाने की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सरसैया घाट से बाएं मुड़कर चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा से परेड चौराहा, भार्गव चौराहा या फिर कोतवाली चौराहा से होते हुए जाएंगे। 

- चेतना चौराहा से केवल अधिकारियों, वकीलों के वाहन कचहरी की ओर जाएंगे।

- चेतना चौराहा से अधिवक्ताओं के वाहन पुलिस आफिस से आगे मधुवन तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन पुलिस ऑफिस से दाहिन मुड़कर तिकोनियां पार्क की तरफ वाहन पार्किंग करेंगे।

- म्योरमिल तिराहा से कोई भी वाहन भार्गव चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

- हैडर्ड चौराहा से चेतना चौराहा की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे।

यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था

- जेएनके इंटर कॉलेज चेतना चौराहा के पास पार्किंग
- डॉयल 112 ग्राउंड रिजर्व पुलिस लाइन के सामने पार्किंग
- हैडर्ड कॉलेज के सामने म्योर मिल ग्राउंड पार्किंग हो सकेगी।
- मर्चेंट चेंबर के सामने मकराबर्ट गंज हॉस्पिटल ग्राउंड में पार्किंग होगी।

ये भी पढ़ें- Lawyers Association Elections: 61 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला बक्से में होगा कैद...64 सीसीटीवी कैमरे, दो ड्रोन व 16 पीजीटी कैमरों से होगी निगरानी

संबंधित समाचार