Kanpur: CM Yogi सीएम करेंगे डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन, PM Modi भी वर्चुअल जुड़ेंगे, इस दिन होगा कार्यक्रम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

26 को सीएम करेंगे डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन

कानपुर, अमृत विचार। साढ़ में बने डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन करने 26 को सीएम योगी आदित्यनाथ शहर आ रहे हैं। उस दिन होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री भी वर्चुअल जुड़ेंगे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिफेंस कॉरिडोर का जिक्र किया। कहा कि इसके शुरू होने से एमएसएमई जैसे क्षेत्र को लाभ हासिल होगा। 

साढ़ में अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस अपनी युनिट लगा रही है। इस युनिट में सबसे पहले रायफल, लाइट मशीन गन, एके-47 और कार्बाइन की गोलियां बनाई जाएंगी। कॉरिडोर में अदाणी की अन्य युनिट में आर्टिलरी गन, गोला-बारूद, तोपें और हैंड ग्रेनेड सहित आयुध से जुड़े उत्पाद बनाए जाएंगे। आत्म निर्भर भारत के तहत इन युनिटों में रक्षा क्षेत्र से जुड़े अन्य प्राइवेट प्लेयर भी अपने उत्पाद बनाएंगे।

पहले चरण में सिर्फ अदाणी समूह की युनिट की शुरुआत होगी। अदाणी समूह का साढ़ में एशिया का सबसे बड़ा एम्यूनेशन कांप्लेक्स यानी अस्त्र-शस्त्र निर्माण क्षेत्र विकसित हो रहा है। योजना में भविष्य में यहां पर टोड तोप की सीरीज निर्माण की भी तैयारी है।

टोड तोपों का प्रयोग वियतनाम से लेकर रूस-यूक्रेन युद्ध तक में किया जा चुका है। पहली बार इसे मास्को में परेड में प्रदर्शित किया गया था। पहली यूनिट का परीक्षण पूरा कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Unnao News: पालिका अध्यक्ष ने सब्जी मंडी हटाने के लिए अपनाया ये अनोखा तरीका, हर कोई देखकर बोला वाह...

संबंधित समाचार