मुरादाबाद : सफाई के दौरान नाले में मिला युवक का शव, पहचान में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सफाई के दौरान नाले से निकला शव देखते सिविल लाइंस इंस्पेक्टर आरपी शर्मा।

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड पर उसे समय अपरा तफरी मच गई, जब सफाई के दौरान नाले में से शव बरामद हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुड़ गई है। 

बता दें की 21 फरवरी बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को देखने के लिए आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जारी होने के बाद जिला प्रशासन और नगर निगम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को नगर निगम की टीम जेसीबी द्वारा अस्पताल के बराबर में नाले की सफाई कराई जा रही थी। जैसे ही जेसीबी ने नाले से कूड़ा निकला तो उसमें एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ।

शव मिलने की सूचना से इलाके में अफरा-तफरी गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से मृतक की पहचान करनी चाहिए, लेकिन सभी ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिविल लाइंस थाना इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष लग रही है। लेकिन अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद : डाक निर्यात केंद्र को प्रभावी बनाएगा विभाग, मंडल के चार स्थानों पर खुले हैं डीएनके

 

संबंधित समाचार