IIT Kanpur: फूलों के सुगंध व सौंदर्य से सजी पुष्प प्रदर्शनी; इन फूलों को देखकर लोगों ने बांधे तारीफों के पुल...जानें...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

सौ से अधिक फूलों की प्रजातियों को आईआईटी में आयोजित प्रदर्शनी में किया गया शामिल

कानपुर, अमृत विचार। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर में सोमवार को पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में सौ से अधिक फूलों की प्रजातियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रदर्शनी में लेडीबर्ड, डॉग फ्लावर, प्रिमुला जैसे फूल सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। संस्थान में विशेषतौर पर उगाए गए विदेशी फूलों के प्रति लोगों का आकर्षण खासतौर पर रहा। 

संस्थान में वसंत के मौके पर लगाई गई प्रदर्शनी की शुरु़आत संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एस गणेश ने की। यह प्रदर्शनी दो वर्गों में आयोजित हुई। पहली श्रेणी संस्थान के घरों के लिए और दूसरी श्रेणी छात्रावासों के लिए। प्रदर्शनी में प्रथम श्रेणी में लगभग 800 गमले लगाये गये जिसमें प्रथम पुरस्कार प्रो. प्रदीप स्वर्णकार को, द्वितीय पुरस्कार प्रो. नंदिनी नीलकंठन और तृतीय पुरस्कार प्रो. जेजी राव को दिया गया । 

दूसरी श्रेणी में विभिन्न श्रेणियों में 1700 से अधिक गमले लगाए गए, जिसमें डायरेक्टर रेजिडेंस को प्रथम स्थान, हॉल 12 को द्वितीय स्थान तथा हॉल 3 को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पुष्प प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में अध्यक्षता चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के सेवानिवृत्त प्रोफेसरों ने की। 

संस्थान की नर्सरी में कल्पवृक्ष, कपूर, चंदन, रुद्राक्ष और विक्षा के पौधे भी प्रदर्शनी में शामिल किए गए। इसके अलावा इसके हर्बल गार्डन में सर्पगंधा, सतावर, कर्परी तुलसी और डेमवेल को भी प्रदर्शन के लिए रखा गया। 

इस प्रदर्शनी में वनस्पतियों की एक विविध श्रृंखला प्रदर्शित की गई, जिसमें लगभग 120 प्रजातियों के फूल, हरे पत्तेदार पौधे, कटे हुए फूल, सब्जियां और फल शामिल रहे। पैंसी, रानुनकुलस, लेडीबर्ड, डॉग फ्लावर, प्रिमुला, साइक्लेमेन और नेमेसिया आगंतुकों के बीच मुख्य आकर्षण थे।

कठपुतली शो भी हुआ

प्रदर्शनी के साथ-साथ आईआईटी कानपुर में महिला संघ ने एक मेले का आयोजन किया जिसमें कठपुतली शो, खाद्य स्टॉल, कला प्रतियोगिता और बच्चों के लिए मजेदार गतिविधियां शामिल रही। मेले में परिसरवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शहर में कल आएंगे राहुल गांधी; निकालेंगे भारत जोड़ो न्याय यात्रा; सपा अध्यक्ष को भी मिला आमंत्रण...

संबंधित समाचार