रोडवेज को आय देने में फिसड्डी निकले दो दर्जन से अधिक डिपो,एमडी हुये नाराज, अनुशासनिक कार्यवाही के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Mangal Singh
On

लखनऊ अमृत विचार । राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय में मंगलवार को प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने लखनऊ, झांसी,अयोध्या,वाराणसी,चित्रकूट,प्रयागराज,कानपुर,इटावा , गोरखपुर,आजमगढ़ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों,सेवा प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों के कार्यों और राजस्व की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
 
आजमगढ़, झांसी,कानपुर ,इटावा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधकों को न्यूनतम प्रतिफल देने नाराजगी जताते हुये सुधार के निर्देश दिये गये। लखनऊ,अयोध्या,चित्रकूट,प्रयागराज क्षेत्र के संतोषजनक प्रतिफल प्राप्त हुए सम्बंधित क्षेत्रीय प्रबंधकों को व्यवस्था को और बेहतर करने पर बल दिया ।
 
उन्नाव,फजलगंज,विकासनगर,बेवर,शिकोहाबाद, फरुखाबाद, आलमबाग, अवध,बाराबंकी,अकबरपुर,अमेठी, बादशाहपुर, दोहरीघाट, बेल्थरा रोड, डा अंबेडकर,निचलौल, सिद्धार्थनगर, पडरौना,देवरिया,वाराणसी ग्रामीण डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के खराब प्रतिफल देने पर कड़ी चेतावनी देने के साथ भविष्य के प्रति सचेत करते हुए सुधार परिलक्षित न होने पर कड़ी अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।
 
प्रबंध निदेशक ने परिवहन निगम की आय में वृद्धि के लिए सभी क्षेत्रीय अधिकारियों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त किये गये। प्रबंध निदेशक ने सभी सुझावों पर विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
 
समीक्षा बैठक में राम सिंह वर्मा मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन, मनोज पुन्डीर प्रधान प्रबंधक संचालन-1, मनोज कुमार प्रधान प्रबंधक संचालन -2,राजीव आनन्द मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक, एस एल शर्मा प्रधान प्रबंधक प्राविधिक,अजीत सिंह प्रधान प्रबंधक प्राविधिक के साथ मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।

संबंधित समाचार