बरेली: ठगों ने अधिकारियों की वर्दी पहनकर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगा, पुलिस को मास्टर माइंड की तलाश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: सुभाषनगर के सुधांशु को सेना की कैंटीन में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी के आरोपी मोहम्मद मुस्ताक को धारा 41 का नोटिस तामील करा कर छोड़ दिया गया। पुलिस गिरोह के मास्टर माइंड राणा की तलाश में दबिश दे रही है।

सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह कैंट में सक्रिय है। किसी काे शक न हो और लोग उनके झांसे में आ जाएं इसके लिए गिरोह के सदस्य शरीर से फीट रहने के साथ वर्दी पहने और कैप लगाये रहते हैं। ऐसे ही एक गिरोह ने सुभाष नगर क्षेत्र के रामौतार हलवाई के पीछे रहने वाले सुधांशु के साथ ठगी कर ली।

वह शराब की एक कैंटीन में काम करता है। कैंटीन में आरोपी मोहम्मद मुश्ताक उर्फ सुरेंद्र ठाकुर के साथ गिरोह के सरगना समेत अन्य लोग अधिकारियों की वर्दी में आते थे। 10 दिन पहले सुधांशु की मोहम्मद मुश्ताक से मुलाकात हुई थी। तब उसने अपना नाम सुरेंद्र ठाकुर बताया था।

मुश्ताक ने सेना की कैंटीन में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे सभी दस्तावेज व 25 हजार रुपये ले लिए और फरार हो गया। सुधांशु ने कैंट थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने मुश्ताक को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए। इसके बाद उसे धारा 41 का नोटिस तामील कराकर छोड़ दिया गया।

गिरोह का सरगना राणा नाम का व्यक्ति है जिसकी तलाश की जा रही है। मुश्ताक ने बताया कि लोगों को फंसाने के बाद आर्मी अधिकारी की ड्रेस में राणा मिलता था। इसके बाद ठगी का खेल शुरू होता था।

यह भी पढ़ें- बरेली: स्कूल के मैदान में मिली एक दिन की नवजात ने जिंदगी की हारी जंग, अस्पताल में तोड़ा दम

संबंधित समाचार