बरेली: स्कूल के मैदान में मिली एक दिन की नवजात ने जिंदगी की हारी जंग, अस्पताल में तोड़ा दम

बरेली: स्कूल के मैदान में मिली एक दिन की नवजात ने जिंदगी की हारी जंग, अस्पताल में तोड़ा दम

सांकेतिक फोटो

बरेली, अमृत विचार: भोजीपुरा क्षेत्र में स्कूल के मैदान में मिली एक दिन की नवजात बच्ची आखिरकार जिदंगी की जंग हार गई। वह ग्रामीणों को रोते मिली थी। पुलिस ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत खराब होने पर उसे बदायूं मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। वहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस बच्ची को फेंकने वालों का पता नहीं लगा सकी है।

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कमुआ गांव के स्कूल के मैदान पर सोमवार 12 फरवरी की सुबह ग्रामीणों को एक दिन की नवजात बच्ची मिली। कोई उसे फेंक गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद चाइल्ड लाइन को जानकारी दी। इस बीच कई ग्रामीण बच्ची को गोद लेने के लिए आगे आ गए थे। 

चाइल्ड लाइन ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर बदायूं रेफर कर दिया गया। चाइल्ड लाइन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सौरव गंगवार ने बताया कि बच्ची को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बदायूं में सोमवार को बच्ची की मौत हो गई। अभी बच्ची को फेंकने वालों का पता नहीं लग सका है।

यह भी पढ़ें- बरेली: रोबोटिक स्पाइन सर्जरी के जरिए 13 साल के बच्चे की रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन