लखनऊ: सपा नेत्री ऋचा सिंह ने थामा बीजेपी का दामन, पार्टी छोड़ने की बताई यह वजह..., सुनें क्या कहा, video
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की युवा नेत्री और इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां जलाने का ऋचा ने विरोध किया था। सपा नेत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की आपत्तिजनक टिप्पणियों पर बागी हो गई थीं। इसी के फलस्वरूप विरोध जताते हुए सपा नेत्री ऋचा सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गईं।
लखनऊ: सपा नेत्री ऋचा सिंह ने थामा बीजेपी का दामन, पार्टी छोड़ने की बताई यह वजह..., सुनें क्या कहा, video pic.twitter.com/IZJL1oFoLV
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 21, 2024
खबर जल्द अपडेट होगी...
यह भी पढ़ें: लखनऊ: चोरी का शातिराना अंदाज, एंबुलेंस से निकलते थे चोरी करने, दुकान का ताला तोड़ माल कर देते थे साफ, 5 गिरफ्तार
