Bareilly News: वरिष्ठ नेता की बेटी साक्षी पहुंचीं SSP के दरबार, ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। प्रेम विवाह को लेकर सुर्खियों में रहीं एक वरिष्ठ नेता की बेटी साक्षी एक बार और चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने अपने ससुरालियों पर दहेज में कार और 10 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं आज साक्षी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

बता दें, करीब चार साल पहले एक वरिष्ठ नेता की बेटी साक्षी ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर निवासी अजितेश कुमार से प्रेम विवाह किया था। 

साक्षी का आरोप है कि कुछ समय तक ससुरालियों का व्यवहार अच्छा रहा और ससुरालीजन कहते थे कि अभी उसके पिता नाराज चल रहे हैं। लेकिन धीरे-धीरे उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी, तो साक्षी को उनकी चल-अचल संपत्ति भी मिल जाएगी। उसके बाद जब पिता ने काफी समय तक बेटी से बात नहीं की तो सौतेली सास, ससुर, जेठ, जेठानी और ननद ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। 

दहेज में कार और 10 लाख रुपये की मांग
आरोप है कि जब साक्षी 8 माह की गर्भवती थी तो उसे ताने दिए जाने लगे कि उसके पिता उनका कुछ नहीं कर सकते। साक्षी ने आरोप लगाया है कि 18 फरवरी को जिस वक्त उसके सुरक्षाकर्मी खाना खाने गए तो उसके ससुरालियों ने कार और 10 लाख रुपए की डिमांड की। साक्षी के इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई। इस मामले में 19 फरवरी को साक्षी ने इज्जतनगर थाने में ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर आज अपने पति अजितेश के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है। 

बच्चे को बताया नाजायज 
वहीं साक्षी ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि जब उसने एक बच्चे को जन्म दिया तो उसकी ससुराल वालों ने उस मासूम को नाजायज बताया। साथ ही अपने जेठ पर गलत नीयत रखने का भी आरोप लगाया है। वहीं आज साक्षी ने शिकायती पत्र के माध्यम से अपने ससुर, सौतेली सास, जेठ-जेठानी और ननद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: नशे के धंधे का भंडाफोड़...तीन करोड़ की दवाओं के साथ मेडिकल संचालक गिरफ्तार, खरीदने वालों में ज्यादातर युवा और छात्र

 

संबंधित समाचार