गोंडा: समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहने वाले मेडिकल कालेज प्रिंसिपल, CMS व श्रावस्ती CMO का आयुक्त ने रोका वेतन

गोंडा: समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहने वाले मेडिकल कालेज प्रिंसिपल, CMS व श्रावस्ती CMO का आयुक्त ने रोका वेतन

गोंडा। समीक्षा बैठकों से गैरहाजिर रहने की प्रवृत्ति पर आयुक्त देवी पाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। बुधवार को वित्तीय समीक्षा बैठक से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे मेडिकल कालेज प्रिंसिपल, जिला अस्पताल के सीएमएस व श्रावस्ती के सीएमओ का वेतन पर आयुक्त ने अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। यह तीनों अफसर आयुक्त की बैठक में नहीं पहुंचे थे। आयुक्त ने इसे अनुशासनहीनता करार देते हुए तीनों अफसरों का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी मामले की जांच 

श्रावस्ती जिले के सीएमओ को खिलाफ भ्रष्टाचार व वित्तीय‌ अनियमितता की शिकायत को भी आयुक्त ने गंभीरता से लिया है। आयुक्त ने बताया कि श्रावस्ती के सीएमओ के खिलाफ वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार की मिली शिकायत मिली है।

इसकी जांच के लिए श्रावस्ती के मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और मुख्य कोषाधिकारी बहराइच को सदस्य नामित किया गया है। आयुक्त ने बताया कि कमेटी के जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढे़ं: प्रयागराज: विभिन्न मांगों को लेकर शुआट्स में फिर अनशन पर बैठे कर्मचारी, जानिए क्या है मामला?