Bareilly News: सभी केंद्रों पर शुरू हुई यूपी बोर्ड परीक्षा, जिला कंट्रोल रूम से की जा रही एग्जाम सेंटर की निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा सभी 133 केंद्रों पर आज से शुरू हो गई। बता दें हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में करीब 96 हजार से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं। सभी केंद्रों पर निर्धारित समय 8:30 बजे से करीब 1 घंटा पहले से ही छात्र और अभिभावकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। छात्रों के प्रवेश पत्रों को जांच कर परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया। 

वहीं, डीआईओएस कार्यालय परिसर में बने जिला कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की निगरानी की जा रही है। गठित सभी 5 सचल दस्ते भी जिले भर के विभिन्न ब्लॉक में भेजे गए हैं। डीआईओएस अपनी टीम के साथ पहले शहर के स्कूलों में व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। पहले दिन 10वीं की प्रारंभिक हिंदी और 12 वीं की सैन्य विज्ञान की परीक्षा आयोजित हो रही है।

ये भी पढे़ं- बरेली: ठग ने रुविवि के कुलपति के नाम पर बनाई फर्जी आईडी, कई शिक्षकों और कॉलेजों को भेजे ईमेल

 

संबंधित समाचार