लखीमपुर खीरी: पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों ने डीएम कार्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन, परीक्षा में धांधली का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अतिरिक्त को सौंपा, की निष्पक्ष जांच की मांग

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। हाल ही में संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने गुरुवार को डीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। उसके बाद डीएम को संबोधित पांच सूत्री ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम रेणू मिश्रा को सौंपा।

दरअसल, जिले के 35 परीक्षा केंद्रों पर 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। भर्ती परीक्षा में शामिल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शुक्रवार को जुलूस की शक्ल में डीएम कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थी विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां पकड़े हुए थे और नारेबाजी कर रहे थे। डीएम कार्यालय पर पहुंचे अभ्यर्थी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे।

करीब आधे घंटे के बाद अतिरिक्त एसडीएम रेणू मिश्रा, सीओ सिटी सुबोध जायसवाल, प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से बातचीत की। अभ्यर्थियों का कहना था कि परीक्षा में काफी धांधली हुई है। परीक्षा के दोनों दिनों में दोनों पालियों में उत्तर क्रमांक प्रश्न क्रमांक से पहले प्राप्त हो चुका था। इससे अभ्यर्थी हताश हैं। प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने पांच सूत्री ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि 17 व 18 फरवरी की द्वितीय पाली के उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति टेलीग्राम के माध्यम से परीक्षा के तीन से चार घंटे पूर्व ही प्राप्त करा दी गई थी, जिन अराजकतत्वों ने यह कार्य किया है। उनके खिलाफ नकल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। पूरे मामले की एक निष्पक्ष जांच कराई जाए। धरना-प्रदर्शन में निधि, अमन सिंह, धीरेंद्र कुमार गौतम, खुशबू, सोनू चौहान, कुलदीप कुमार, विवेक यादव, सुधीर कुमार, आलोक गुप्ता, सचिन तिवारी, अकुल कुमार, सुमित मौर्य समेत भारी संख्या में अभ्यर्थी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri News: प्रधानाचार्य को देखकर युवक गाता है भद्दे गाने...कसता है अश्लील फब्तियां, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार