स्वामी प्रसाद मौर्य ने 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी' का किया गठन, लिया यह बड़ा प्रण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इस पार्टी का नाम 'राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी'' रखा है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और किसान आंदोलन के समर्थन में बयान दिया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में गुरुवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी के नाम का एलान किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने एक साथ दलितों और पिछड़ों के लिए आवाज उठाने का प्रण लिया।

इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश संकट से जूझ रहा है। भारत का संविधान खतरे में है, लोकतंत्र की हत्या हो रही है। एक विशेष जाति के लोगों को पदोन्नति देकर सरकारी नौकरियां दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें:-खत्म हुआ इंतजार, Agniveer Exam के लिये Admit Card 9 मार्च को होगा जारी

 

संबंधित समाचार