कासगंज: घटना के पांच घंटे के अंदर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, SP ने गठित की थी पुलिस की तीन टीमें
मामले में नामजद के विरुद्ध लिखाई गई थी एफआईआर
सोरोंजी/कासगंज, अमृत विचार। सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव में किशेारी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने घटना के पांच घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है। इस मामले में पिता ने नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
दरअसल, सोरों कोतवाली क्षेत्र के व्यक्ति ने बीती 21 फरवरी को सोरों कोतवाली में जिला बदायूं निवासी मुकेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था कि आरोपी ने उसके घर में घुसकर उसकी नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत की है। उसका आरोप है कि वह खेत पर था घर पर बेटी अकेली थी। जब वह खेत से लौटा तो उसने स्वयं आरोपी को बेटी के साथ अश्लील हरकत करते देखा है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर सोरों कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सीओ अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में सर्विलांस, एसओजी और कोतवाली की टीमें गठित की।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस की टीम को घटना के पांच घंटे के अंदर सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपी के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट एवं दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: परीक्षा से लौट रहे परीक्षार्थी सहित दो की सड़क हादसे में मौत, तीन छात्र गंभीर रूप से घायल
