बरेली: इजराइल जाने के लिए दो श्रमिकों का चयन, 1 लाख 38 हजार मिलेगी सैलरी
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश से इजराइल जाने वाले पात्र श्रमिकों की लखनऊ आईटीआई में ट्रेनिंग, मेडिकल और पुलिस जांच के बाद चयन हो गया है। जिसमें बरेली जनपद से राजेश कुमार और दीन दयाल नाम के दो श्रमिक चयनित हुए हैं, जो अब जल्द ही इजरायल जाने वाले हैं।
दरअसल, बरेली जनपद से कुल 61 श्रमिकों ने इजराइल जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से पात्रता पूरी करने वाले 14 श्रमिकों को लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में परीक्षा के लिए भेजा गया था।
बरेली के इन 14 श्रमिकों में से ट्रेनिंग, मेडिकल और पुलिस वेरिफिकेशन के बाद केवल दो श्रमिक राजेश कुमार और दीन दयाल का ही चयन हुआ है। अब यह दोनों श्रमिक आगे की प्रक्रिया पूरी करते हुए देश के अन्य श्रमिकों के साथ केंद्र सरकार की तरफ से इजरायल भेजे जाएंगे।
बता दें कि इजराइल सरकार और केंद्र सरकार के बीच हुए अनुबंध के तहत उत्तर प्रदेश से 10 हजार ट्रेंड श्रमिकों को इजराइल भेजा जाना है। जिन्हें एक लाख 38 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं इजराइल सरकार की मांग के मुताबिक श्रमिकों को शटरिंग, कारपेंटर, आयरन वेंडिंग, सेरेमिक टाइल और प्लास्टरिंग का काम दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bareilly News: खत्म होने जा रहा कुतुबखाना पुल का इंतजार, जल्द दौड़ेंगे वाहन
