बरेली वासियों के लिए खुशखबरी, अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा फिर शुरू
फोटो- बरेली सेटेलाइट बस अड्डा।
बरेली, अमृत विचार: अयोध्या के लिए जिले से एक बार फिर सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई है। इस संबंध में मुख्यालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में अधिक भीड़ के चलते बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी।
अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन को लेकर हर जिले से अयोध्या के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू की गई थी। इसमें बरेली रीजन के रुहेलखंड, बरेली, पीलीभीत डिपो से बसों का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन अयोध्या में अधिक लोगों के आने से बस सेवा पर रोक लगा दी गई। अयोध्या जाने वाली बसें लखनऊ तक ही संचलित हो रही थीं। सेटेलाइट बस अड्डे की प्रभारी ममता सिंह ने बताया कि अयोध्या के लिए सेटेलाइट बस अड्डे से सुबह और शाम को बसों का संचालन हो रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में मरीजों को हो रही परेशानी, एक फिजिशियन पर सैकड़ों के इलाज की जिम्मेदारी
