बरेली: 8 महीने बाद भी अल्ट्रासाउंड सेंटर्स की नहीं हो सकी जांच, पंजीकृत 232 और चल रहे 500 से अधिक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अंकुश लगाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग कितना उदासीन है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बीते आठ माह में तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच नहीं की जा सकी है।

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी बिजेंद्र सिंह यादव ने 27 जून 2023 को कमिश्नर, डीएम से आंवला में चल रहे तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों की लिखित शिकायत की थी। डीएम स्तर से तत्कालीन एसीएमओ डॉ. हरपाल सिंह को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए लेकिन आठ माह बाद भी जांच नहीं की गई।

पंजीकृत 232 चल रहे 500 से अधिक सेंटर
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 232 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत हैं, मगर संचालित 500 से अधिक हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बीते करीब 6 माह पूर्व जिले के ऐसे पांच ब्लाकों को चिह्नित किया है जिनमें अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों की संख्या ज्यादा है, इनमें आलमपुर जाफराबाद, आंवला, बहेड़ी, शेरगढ़ और मीरगंज शामिल हैं। लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग की ओर से छापेमारी नहीं की गई है।

मामला मेरे संज्ञान में है, व्यस्तता के चलते संबंधित शिकायत के संदर्भ में जांच नहीं कर पाया हूं। जल्द ही जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी--- डॉ. अमित, नोडल अधिकारी, पीसी-पीएनडीटी।

यह भी पढ़ें- बरेली वासियों के लिए खुशखबरी, अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा फिर शुरू

संबंधित समाचार