राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा पहुंचे लखनऊ, सीतापुर में बीजेपी की होने जा रही बड़ी बैठक में होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बैठक में बीजेपी के बड़े नेता रहेंगे मौजूद

लखनऊ। राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा राजधानी पहुंच चुके हैं। यहां से वो सड़क मार्ग से सीतापुर के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री भजन लाल सीतापुर के नैमिष में बीजेपी की कलस्टर बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। वो सबसे पहले नैमिष में मां ललिता देवी के दर्शन करेंगे, इसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की होने जा रही सर्वे रिपोर्ट की बैठक में शामिल होंगे। 

इस बैठक के दौरान स्वतंत्र प्रभार सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह,आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता सहित जिले के मंत्री व जनप्रतिनिधियो के साथ अहम बैठक में मौजूद रहेंगे। आज होने वाली बैठक के बाद जिले की सीटों पर प्रत्याशियों का भविष्य तय होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढे़ं: नैमिषारण्य में BJP की बड़ी बैठक,5 लोकसभा सीट के लिए होगा मंथन-राजस्थान के CM समेत UP सरकार के कई मंत्री होंगे शामिल

 

संबंधित समाचार