रायबरेली: तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलटा, चालक की मौत, चार घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली। लालगंज से चांदाटीकर सवारियां लेकर जा रहा ई रिक्शा ब्रेकर के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया। ई रिक्शा चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के दौरान ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। वही चार की हालत गंभीर है।

उन्नाव जनपद के थाना बीघापुर गांव बीजे मऊ निवासी राजकली पत्नी शारदा प्रसाद, विसनमऊ निवासी गुदरा पत्नी रामदास, लालकुआं निवासी सोनम पत्नी अवधेश और पलक पुत्री अवधेश वैवाहिक समारोह में शामिल होने चांदा टीकर गांव जा रही थी। लालगंज तक परिवहन निगम की बस से आई थी। चारों लोग बहाई निवासी मोहम्मद सैफ के ई रिक्शा पर सवार हो गई।

चांदाटीकर के पहले मथना नाला के पास ब्रेकर में उलझ कर ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे रिक्शे में सवार चारों लोग और ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दौरान इलाज ई रिक्शा चालक मोहम्मद सैफ की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: बहराइच: मुस्लिम युवक की शादी में पहला निमंत्रण भगवान गणेश को, जिले भर में वायरल हो रहा कार्ड

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”