बरेली: किसानों ने काली पट्टी बांधकर दिया मौन धरना, बोले- सरकार आंदोलनकारियों पर बर्बरता तत्काल बंद करे
बरेली, अमृत विचार: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने गांधी उद्यान में काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया। धरना स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव मिश्रा को मंडल प्रभारी डॉ. रवि नगर ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
डाॅ. रवि नागर ने ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार पर किसान आंदोलन की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि सरकार को किसान आंदोलनकारियों के ऊपर की जा रही बर्बरता को तत्काल बंद करना चाहिए। पं. राजेश शर्मा, श्यामपाल गुर्जर, जिलाध्यक्ष सतीश मेहता, बहोरन लाल गुर्जर, जयसिंह यादव, डाॅ. अंशु भारती, गिरीश गोस्वामी, संजय पाठक, राजेंद्र तिवारी, सत्येंद्र यादव, लालाराम गुर्जर, जयहिंद आदि किसान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली में बड़ा हादसा, झोपड़ी में आग लगने से चार बच्चों की जिंदा जलकर मौत, CM ने जताया दुख
