प्रतापगढ़: पैमाइश में गड़बड़ी पर डीएम ने लेखपाल को फटकारा, गठित की टीम
कुण्डा, प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने थाना समाधान दिवस पर थाना संग्रामगढ़ में जन शिकायतों को सुना। पैमाइश में गड़बड़ी पर डीएम ने लेखपाल को फटकार लगाई।
नेवड़िया गांव के पीड़ित ने क्षेत्रीय लेखपाल सत्येन्द्र पर जमीन की पैमाइश गलत तरीके से करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की। इस पर डीएम ने लेखपाल को बुलाकर नक्शे से पैमाइश करने की जानकारी ली तो लेखपाल द्वारा सही पैमाइश नही की जा सकी। जिस पर जिलाधिकारी ने लेखपाल को कड़ी फटकार लगायी और एसडीएम को शिकायतकर्ता की पैमाइश टीम गठित कर कराने का निर्देश दिया।
थाना समाधान दिवस के दौरान लेखपाल राम बिहारी मिश्र ने बताया कि संग्रामगढ़ थाने के चौकीदार राम सेवक द्वारा ग्रामसभा संग्रामगढ़ की बंजर जमीनों पर कब्जा किया जाता है और दबंगों को भी बंजर की जमीनों पर कब्जा करा रहा है। इस पर डीएम ने एसडीएम कुण्डा से कहा कि जांच कराएं। शिकायत सही मिलने पर सम्बन्धित चौकीदार के खिलाफ कार्रवाई की जाये।
एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि पुलिस थाने में आये हुये फरियादियों से सम्मानपूर्वक व्यवहार करें, उनकी शिकायतों को सावधानीपूर्वक सुने तथा जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का निस्तारण करायें।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, 20 से अधिक लोग हुए गंभीर रूप से घायल
