Auraiya News: बनकर आए तांत्रिक, जेवरात उतरवाए...हाथ में थमाई पोटली, खोलते ही महिला रह गई सन्न, जानिए- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में तांत्रिकों के भेष में आए तीन टप्पेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

औरैया, अमृत विचार। बिधूना कोतवाली क्षेत्र में बीते 2 फरवरी को कस्बे के नवीन बस्ती भरथना रोड निवासी कुसुमा देवी पत्नी सुरेश सिंह से टप्पेबाजों ने लगभग 17 लाख रुपये के जेवरात और दो लाख रुपये नगद ठग लिए थे।कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी कैमरे खंगाले और टप्पेबाजों की पहचान में जुट गई।

कस्बे के भरथना रोड बिधूना में उपनिरीक्षक सुरेश सिंह का मकान है। सुरेश सिंह की पत्नी  कुसुमा देवी घर पर थीं तभी दो बाइक सवार तांत्रिक कुसुमा देवी के पास आये और उन्हें झांसे में लेकर घर के सभी जेवरात मंगवा लिये। कुछ देर बाद उन्होंने कुसुमा देवी को मौरंग मिट्टी से भरा कागज का रोल पकड़ा दिया और रफूचक्कर हो गये। 

उनके जाने के बाद जैसे ही महिला ने पोटली खोलकर देखी तो सोने चांदी के जेवरात रुपये की जगह मौरंग मिट्टी आदि देखकर होश उड़ गए। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीकेश भारती, क्राइम इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह चौहान, कस्बा के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और टप्पेबाजों की पहचान करने की कोशिश की।

रविवार को कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक कस्बा प्रभारी विनोद कुमार की टीम ने नवीन तहसील के पास से रफाकत पुत्र नत्थूदीन  निवासी ठन्डा नाला गूलर भोज थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड), मोहम्मद अजीज पुत्र नत्थूदीन निवासी ठन्डा नाला गूलर भोज थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड), मोहम्मद रफीक पुत्र नत्थूदीन निवासी ठन्डा नाला गूलर भोज थाना गदरपुर जिला ऊधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपियों के पास से 5890 रुपये भी बरामद हुए।

ये भी पढ़ें- Kanpur: पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद...अधिवक्ताओं ने गोविंद नगर थाने का किया घेराव, थानेदार लाइनहाजिर, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार