Pilibhit News: आखिर कब जागेंगे जिम्मेदार, तालाब से सटी सड़क बदहाल...बना रहता है हादसे का खतरा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर की सड़कों का हाल किसी से छिपा नहीं है। सालों बाद भी अवध नगर कॉलोनी को जाने वाली जर्जर सड़क के दिन नहीं बहुर सके हैं। तालाब से सटी सड़क होने के कारण सड़क एक तरफ धंस भी चुकी है। मगर बदहाली दूर होने का नाम नहीं ले रही है।

टनकपुर हाईवे पर जिला अस्पताल मोड़ के पहले रेशम विभाग कार्यालय होकर जाती अवध नगर कॉलोनी की सड़क की बात करें तो पांच साल से अधिक समय से बदहाल है। नजदीक में ही दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, होमगार्ड कार्यालय, बरात घर भी है। कॉलोनी को जाने के लिए हाईवे से मुख्य रासता भी यही है। सड़क के एक तरफ गौहनिया तालाब स्थित है। 

हासत66

देखरेख के अभाव में सड़क जर्जर हुई और आलम ये है कि वर्तमान में इस मार्ग से निकलना जोखिम भरा है। 200 मीटर की सड़क पर पूरी तरह से जर्जर है। बीच में पुलिया के पास का सड़क का एक तरफ का हिस्सा तो तालाब में धंस चुका है। कई कार्यालय और बरात घर होने की वजह से आवाजाही भी अधिक रहती है। आसपास के स्कूलों में जाने वाले बच्चों के वाहन भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने दिक्कत को बयां करते हुए मार्ग की मरम्म्त की मांग की। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इससे अवगत कराया। 

आश्वासन मिलते गए लेकिन समाधान सालों बाद भी नहीं हो सका है। सड़क की बदहाल स्थिति और ऊपर से रोशनी के पर्याप्त इंतजाम नहीं। ऐसे में रात के वक्त मार्ग से सफर करते वक्त वाहन सवार तो छोड़िए पैदल चलने वालों को भी तालाब में गिरने का डर बना रहता है। बारिश के दिनों में तो सड़क और तालाब का अंतर पता लगाना भी मुश्किल हो जाता है। अभी तक कोई कार्य शुरू न होने पर लोगों को लग रहा है कि इस बार भी उनकी दिक्कत यूं ही बरकरार रहेगी।  

अशोक कॉलोनी वालों ने तो खुद भरवाए गड्ढे
बता दें कि करीब दो माह पूर्व नगर पालिका की ओर से पॉश अशोक कॉलोनी में लीकेज की समस्या को ठीक करने के लिए जेसीबी मशीन से एक-एक कर तीन स्थानों पर गहरे गड्ढे खोद दिए थे। कई दिन तक गड्ढे खुले रहे और फिर लीकेज कॉलोनी के बाहर निकला था। इसके बाद खोदते वक्त निकली मिट्टी को जेसीबी से वापस लौटकर पालिका की टीम चली गई। जल्द ही इसे बनवाने की बात कह दी गई लेकिन 20 दिन से अधिक समय बाद भी जब कोई कर्मचारी नहीं आया तो कॉलोनी के लोगों ने दिक्कत दूर करने के लिए निजी लेबर लगाकर अपनी ओर से ही गड्ढों को ठीक कराया है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: शादी की डेट तक बरामद होगी युवती, एसओजी रवाना...फिर 3 घंटे बाद खुला जाम

 

संबंधित समाचार