Paytm: 15 मार्च से बंद होगा पेटीएम का फास्टैग; परेशानी से बचने के लिए तुरंत करें ये काम, NHAI ने भी जारी किया अलर्ट...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। वित्तीय अनियमितताओं के चलते भारतीय रिजर्व बैंक ने 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बंद करने के निर्देश दिए हैं। इस पर रोक लगने से लोग पेटीएम से जुड़े फास्टैग रीचार्ज नहीं कर पाएंगे। इससे जिले में पेटीएम फास्टैग का उपयोग करने वाले वाहन चालकों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

एनएचएआई पेटीएम

फतेहपुर जनपद से कानपुर-प्रयागराज जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के टोलप्लाजा बड़ौरी और कटोघन में स्थित हैं। इसके अलावा बांदा मार्ग पर 12मील पर टोल प्लाजा स्थित है। इनसे होकर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। इनमें लगभग करीब 40 फीसदी वाहनों का फास्टैग पेटीएम से जुड़ा हुए हैं। वहीं रिजर्व बैंक के आदेश के बाद फास्टैग जारी करने वाली अधिकृत टैग सूची से पेटीएम पेमेंट बैंक को बाहर कर दिया है। 

भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी (आईएचएमसीएल) ने नई सूची जारी की है इसमें 32 अधिकृत बैंकों को फास्टैग सेवाओं के लिए अधिकृत किया गया है। एनएचएआई ने अलर्ट जारी कर लोगों से अधिकृत बैंकों से फास्टैग खरीदने का आग्रह किया है। ऐसे में पेटीएम फास्टैग उपभोक्ताओं के पास टैग पोर्ट कराने या निरस्त कराने के अलावा कोई दूसरा चारा नहीं बचा है।

इन बैंक में करा सकते पोर्ट

एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई, आईसीआईसीआई, पीएनबी, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, फेडरल बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, यूनियन बैंक, साउथ इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा, यस बैंक, इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक।

ऐसे निरस्त होगा पुराना फास्टैग

-पेटीएम के फास्टैग पोर्टल पर लागिंन करें
-यूजर आईडी, वॉलेट आईडी और पासवर्ड डालें
-फास्टैग नंबर व मोबाइल नंबर भरें
-हेल्प एंड सर्पोट विकल्प पर जाएं
-नीड हेल्प विद नॉन ऑर्डर रिलेटेड क्वेरीज चुने
-फास्टैग प्रोफाइल अपडेट से जुड़ी क्वेरीज का विकल्प चुनें
-इसके बाद आई वांट टू क्लोज माई फास्टैग का विकल्प चुनें और निर्देशों का पालन करें

इस तरह कराएं पोर्ट

सबसे पहले उस बैंक के कस्टमर केयर को फोन कीजिए, जिसमें आप फास्टैग को पोर्ट कराना चाहते हैं। वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) समेत जरूरी जानकारियां देने पर फास्टैग पोर्ट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- Unnao: संत निरंकारी मिशन के सेवादारों ने निकाली स्वच्छता रैली; गंगा तटों में फैली गंदगी साफ करके लोगों को किया जागरूक...

संबंधित समाचार