Kanpur: सीएस परिणाम में देवयानी बनी शहर में टॉपर; परीक्षा में सफलता के लिए युवाओं को दी ये सलाह...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से रविवार को सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल लेवल के परिणाम की घोषणा की गई। छात्रा देवयानी सिंह को प्रोफेशनल्स में शहर का टॉपर घोषित किया गया। एग्जीक्यूटिव में आदित्य तिवारी सिटी टॉपर रहे। निकिता कटियार कानपुर में दूसरे स्थान पर रहीं। सीएस रीना जखोदिया ने बताया कि कानपुर से देवयानी सिंह ने एक ही प्रयास में सारे ग्रुप पास किए हैं। 

उन्होंने अपनी पढ़ाई कानपुर चैप्टर से की है। उन्होंने बताया कि प्रोफेशनल में शहर से करीब 350 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें 70 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। 12 बच्चों ने कंपनी सचिव परीक्षा क्वालीफाई करके सीएस बनने का सपना पूरा किया।  इनमें अभिषेक गुप्ता , हरप्रीत कौर, नम्रा अहतशाम , नबीला कौशल अंसारी,  इशा तिवारी, सोनल अग्रवाल, इशिका मल्होत्रा, सिलस्तीना पीटर, विक्रांत दुबे, सृजन सिंह व श्रेया चौरसिया हैं। 

इसी तरह एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में करीब 500 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इनमें से 72 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इन परीक्षार्थियों में नए और पुराने दोनों ही सिलेबस शामिल हैं। एग्जीक्यूटिव के पुराने सिलेबस में यह प्रतिशत करीब 12 रहा व नये सिलेबस में 6 प्रतिशत रहा। एग्जीक्यूटिव में आदित्य तिवारी कानपुर चैप्टर से सिटी टॉपर रहे। 

उन्होंने सीएस प्रोफेशनल में प्रवेश किया। निकिता कटियार कानपुर में दूसरे नंबर पर रहीं। वार्ता में संस्थान के वाईस चेयरमैन सीएस आशीष बंसल, सचिव सीएस मनीष पॉल, कोषाध्यक्ष सीएस ईशा कपूर, पूर्व चेयरमैन सीएस वैभव अग्निहोत्री, सीएस जागृति मिश्रा व सीएस वैभव गुप्ता मौजूद रहे। 

सोशल मीडिया से बनाई दूरी

आजाद नगर निवासी देवयानी सिंह ने बताया कि उन्होंने रोज बिना किसी ब्रेक के पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाई। इसका फायदा उन्हें समय की बचत के रूप में मिला। उन्होंने युवाओं को सफलता के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाने और सिर्फ पाठ्यक्रम की जानकारी बढ़ाने के लिए करने की बात कही।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: 20 हजार दो...नहीं तो तेजाब से नहला दूंगा, छात्रा के घर घुसकर तमंचा दिखा धमकाया, जानें- पूरा मामला

संबंधित समाचार