Kanpur News: 20 हजार दो...नहीं तो तेजाब से नहला दूंगा, छात्रा के घर घुसकर तमंचा दिखा धमकाया, जानें- पूरा मामला
कानपुर में शोहदे ने छात्रा को धमकी दी
कानपुर, अमृत विचार। नोट्स लेनदेन के दौरान शोहदे ने छात्रा का मोबाइल नंबर लेकर उसे अश्लील मैसेज किए। इसके बाद साथियों के साथ छात्रा के घर आकर तमंचा दिखा कर धमकाया। पुलिस को सूचना देने पर छात्रा व उसकी बहनों पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। सहमी छात्रा ने हरबंश मोहाल थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र निवासी ग्रेजुएशन की छात्रा ने बताया कि वर्ष 2021 में वह हाईस्कूल में थी। नोट्स लेने-देने के दौरान इलाके के रहने वाले रोहित बाजपेई ने उसका नंबर ले लिया और अश्लील मैसेज करने लगा। छात्रा का आरोप है कि बीती 16 फरवरी की रात रोहित तीन, चार अज्ञात दोस्तों संग उसके घर आ पहुंचा और गाली-गलौज कर तमंचा दिखाते हुए परिजनों को जान से मारने की धमकी दी।
बाद में फोन पर छात्रा व उसकी दोनों बहनों को तेजाब डाल कर मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसकी फोटो एडिट कर वायरल करने की धमकी दे रहा है और 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है।
हरबंश मोहाल थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया पीड़िता की तहरीर पर रंगदारी मांगने व फोटो एडिट कर ब्लैकमेलिंग संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़िता के सोमवार को न्यायालय के समक्ष बयान कराये जाएंगे। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
