बरेली: कुतुबखाना पुल का निरीक्षण करने पहुंचे जितिन प्रसाद, बोले- अफसरों ने गुणवत्ता का नहीं रखा ख्याल
बरेली, अमृत विचार: कुतुबखाना ओवरब्रिज जल्द ही जनता के लिए समर्पित किया जाना है। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी के हाथों किया जाएगा। वहीं कई डेड लाइन गुजर जाने के बाद अब ओवरब्रिज बनकर लगभग तैयार हो चुका है। लेकिन जल्दबाजी में उसकी गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा सका है।
इसका सच आज लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के निरीक्षण के दौरान खुलकर सामने आ गया। जहां जल्दबाजी के चक्कर में न तो गड्ढे भरे हए हैं और न ही गुणवत्ता का ख्याल रखा गया। इसके अलावा सड़क निर्माण में कोलतार की मोटी परत न डालकर पतली परत से ही काम चलाया गया है।
जिसको लेकर लोक निर्माण मंत्री ने नाराजगी जताई है। साथ ही माना जा रहा है ओवरब्रिज के निर्माण के बाद विभागीय अफसरों पर कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल, लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद दोपहर करीब 12 बजे कुतुबखाना ओवरब्रिज पहुंचे।
जहां उनके साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, मेयर डॉ. उमेश गौतम, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनंद सहित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और तमाम भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे। वही निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को पुल पर लोहे की प्लेट वाले स्थान पर कई गड्ढे मिले।
साथ ही पानी निकासी के लिए पाइप भी नहीं लगे थे। इसके बाद ओवरब्रिज की गुणवत्ता परखने के लिए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने अफसरों से बाइक चलवा कर देखा कि ज्वाइंटों पर कितने झटके लगे। इस दौरान उन्होंने खामियों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
वहीं मीडिया के बातचीत करते हुए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि कुतुबखाना ओवरब्रिज बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है, जिसकी मांग लंबे समय से जनप्रतिनिधि कर रहे थे। जल्द ही मुख्यमंत्री योगी का आगमन बरेली में होगा और जनता को महादेव ओवरब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा। जोकि शहर के लिए एक लाइफ लाइन साबित होगा।
यह भी पढ़ें- बरेली: आकांक्षा की हत्या मामले में परिजनों ने SSP कार्यालय में दिया धरना, गिरफ्तारी की मांग
