RTE Online: आरटीई आवेदनों में मिली भारी गड़बड़ियां; कैफे बने मुसीबत, जल्दबाजी में की ये गलतियां... जानें मामला...
25 फीसदी आवेदनों में अभिभावकों ने की गलतियां
कानपुर, अमृत विचार। आरटीई के आवेदनों में इस बार भारी गलतियां सामने आईं हैं। जिले की 7700 सीटों के लिए ऑनलाइन आए आवेदनों में अभिभावकों ने सबसे ज्यादा त्रुटियां जाति प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्रों में लगाने में कर दी हैं। इसी तरह मनचाहे स्कूल में बच्चे को प्रवेश दिलाने के लिए दूसरे वॉर्ड में भी आवेदन कर दिया है। हालात यह है कि अब इन आवेदनों के निरस्त होने की नौबत आ गई है।
अधिकारियों की मानें तो इस बार हुए कुल आवेदनों में लगभग 25 फीसदी आवेदनों में गड़बड़ियां सामने आई हैं। 11,631 आवेदनों में लगभग 1200 आवेदन ऐसे हैं जिनमें अभिभावकों ने आय प्रमाण पत्र की जगह जाति प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र की जगह आय प्रमाण पत्र लगा दिए हैं। ऐसे भी आवेदन आए हैं जिनमें अभिभावकों ने मनचाहे स्कूल में दाखिला के लिए दूसरे वॉर्ड से आवेदन कर दिया है।
अभिभावकों की ओर से ऑनलाइन आवेदन भरते समय गलत नाम और पता भी लिखा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि आवेदनों के सत्यापन में भारी गड़बड़ियां सामने आई हैं। ऐसे आवेदनों को पहले चरण की लॉटरी में शामिल नहीं किया जाएगा। अभिभावकों को दोबारा आवेदन करना होगा।
आवेदन निरस्त होने की जानकारी अभिभावकों को फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। यदि सॉफ्टवेयर की ओर से आवेदन निरस्त किया जाता है तो अभिभावक दूसरे चरण में आवेदन कर सकते हैं।
कैफे बना मुसीबत
शिक्षा अधिकारियों की मानें तो आवेदन में गलतियों की वजह कैफे बन रहा है। कैफे संचालकों की ओर से आवेदन भरते समय जरूरी नियम नहीं देखे गए। उन्होंने जल्दबाजी में फॉर्म भरे। कई आवेदन अधूरे भरे हैं। कई आवेदनों में दस्तावेज धुंधले हैं। इनको पढ़ा नहीं जा सकता है। ऐसे आवेदनों को भी त्रुटि वाले आवेदनों की श्रंणी में डाल दिया गया है।
अभिभावकों ने की चालाकी
आवेदनों को भरते समय अभिभावकों ने चालाकी भी की है। 90 आवेदन ऐसे हैं जिन्होने एक ही बच्चे का तीन से चार बार आवेदन कर दिया है। ऐसे आवेदनों में से केवल मूल आवेदन को ही सॉफ्टवेयर मान्य कर सकता है।
11 हजार आवेदन आरटीई के तहत जिले में हुए
25 फीसदी आवेदनों में अभिभावकों ने की गलतियां
1200 आवेदनों में प्रमाण पत्र संबंधी गलतियां
7700 सीटों के लिए इस बार पहले चरण के आवेदन
