UP: PM Modi ने काशी दौरे पर आचार्य अभिषेक को स्कॉलरशिप देकर किया सम्मानित...प्राचीन राजशास्त्रार्थ शास्त्र में पाया प्रथम स्थान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आचार्य अभिषेक को स्कॉलरशिप देकर किया सम्मानित

UP: PM Modi ने काशी दौरे पर आचार्य अभिषेक को स्कॉलरशिप देकर किया सम्मानित...प्राचीन राजशास्त्रार्थ शास्त्र में पाया प्रथम स्थान

बांदा, अमृत विचार। मुंगुस ग्राम निवासी आचार्य अभिषेक शुक्ल ने वाराणसी से प्राचीन राजशास्त्रार्थ शास्त्र विभाग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बांदा जनपद का नाम रोशन किया। इसके लिए प्रधानमंत्री ने अपने दौरे पर स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया है। इस सम्मान से उनके परिवारी जन और क्षेत्रवासी गदगद हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 23 फरवरी के वाराणसी दौरे पर विश्वनाथ वाराणसी मन्दिर न्यास द्वारा स्वतंत्रता भवन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं के साथ ही संस्कृत के विभागों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया, जिसमें आचार्य अभिषेक शुक्ल पुत्र आचार्य राजेश शुक्ल ने आचार्य की परीक्षा में विश्वविद्यालय में प्राचीन राजशास्त्रार्थ शास्त्र विभाग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बांदा जनपद का नाम रोशन किया है। 

बता दें, कि आचार्य अभिषेक शुक्ल तिंदवारी क्षेत्र के ग्राम मुंगुस के निवासी हैं और प्रसिद्ध श्रीमद्भागवत कथावाचक होने के साथ ही समय-समय पर अपने एनजीओ सेवक फाउंडेशन के माध्यम से विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित करते रहते हैं।

इस सम्मान के लिए उनके परिजनों ने उनका मुंह मीठा कराकर स्वागत किया, जबकि क्षेत्रवासियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: मल्टीलेवल पार्किंग बनाने को दो भवनों को ध्वस्त करने की तैयारी...पार्किंग की उपयोगिता बढ़ाने पर जोर