बरेली: आईएमसी राष्ट्रीय सचिव डॉ  नफीस के परिवार पर जानलेवा हमला,बेटों को दी झूठे केस में फसाने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर नफीस के परिवार पर करीब एक दर्जन लोगों ने धावा बोल दिया। उनकी पत्नी के साथ बदतमीजी की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की।

किसी तरह उन लोगों ने आरोपियों से भाग कर अपनी जान बचाई क्षेत्र के लोगों के पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हो फरार हो गए। इस मामले में डॉक्टर नफीस ने पांच नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया।

थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला मलूकपुर निवासी डॉक्टर नफीस खान आईएमसी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता है। उन्होंने बताया बीती रात करीब 7:00 बजे साजिदा अख्तर उर्फ सीमा पत्नी मुन्ना कुरैशी एलिस कुरेशी रेशम कुरैशी वधू अन्य लड़के पर तीन अन्य औरतें ने इकट्ठा होकर उनके घर पर धावाब बोल दिया।

उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली गलौज करते हुए गोली मार देने की धमकी दी और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी ।किसी तरह उन्होंने बात कर अपनी जान बचाई इस दौरान क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए  फरार हो गए ।

इस दौरान सीमा कुरैशी के पति मुन्ना कुरैशी ने उन्हें फोन पर धमकी भी दी कि हमारे मामले में अगर पड़े तो जान से मारे जाओगे। डॉक्टर नफीस ने बताया वह बीमार चल रहे हैं उनके प्लास्टर चढ़ा हुआ है वह राजनीतिक व्यक्ति हैं  आए दिन उनके पास लोग मदद को आते रहते हैं।

उन्होंने किसी मामले में एक पक्ष की  मदद की जिससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया। इस मामले में उन्होंने साजिदा अख्तर, सीमा पति मुन्ना कुरैशी,एलिस कुरेशी, रेशम कुरैशी, ताबिश कुरैशी, मुन्ना कुरैशी दो अज्ञात लड़के और तीन अज्ञात  औरतों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें-बरेली: मौलाना तौकीर रजा 2 दिन बाद करेंगे तीसरे मोर्चा का ऐलान, दिल्ली में होंगी औपचारिकताएं

संबंधित समाचार