गोंडा: एसपी ने पुलिस महकमे में किया फेरबदल, देवेंद्र को देहात कोतवाली तो प्रदीप को मिला परसपुर थाने का चार्ज
पुलिल अधीक्षक ने 14 इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव
गोंडा, अमृत विचार। कानून व्यवस्था को चुस्त दरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने महकमे में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में परसपुर एसओ रहे शेषमणि पांडेय को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है। शेषमणि को परसपुर से हटाकर एसजेपीयू का प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ला को परसपुर थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। देहात कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय को भी हटाकर अपराध शाखा में तैनात कर दिया गया है। इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव देहात कोतवाली के नए कोतवाल बनाए गए हैं।
एसपी विनीत जायसवाल ने बुधवार को 14 निरीक्षकों की तैनाती में बदलाव किया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप राय को प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ बनाया गया है। शरदेंदु कुमार पांडेय को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, विवेक त्रिवेदी को प्रभारी न्यायालय सुरक्षा से प्रभारी मीडिया सेल तथा अरविंद कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक तरबगंज से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक धानेपुर बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र भारती को पुलिस लाइन से अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मनकापुर, रामपाल यादव को प्रभारी 112, चंद्र मोहन सिंह अमित कुमार तिवारी, राजकुमार यादव व श्याम लाल यादव को पुलिस लाइन से अपराध शाखा में तैनात किया गया है।
यह भी पढे़ं: अमेठी: स्मृति ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- यहां से हमेशा चुनाव जीतने वाले सांसद को नहीं पता था नाला नाली में फर्क
