सुलतानपुर: ब्लड बैंक में 41 'महादानियों' ने किया रक्तदान, इस क्रांतिकारी को याद कर उमड़ पड़ा हुजूम...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की ओर से लगाया गया शिविर 

सुलतानपुर, अमृत विचार। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की ओर से देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले महान वीर सपूत चन्द्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस की पुण्य स्मृति में जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 100 बार रक्तदान महादान कर कीर्तिमान स्थापित करने वाली ब्लड आईकॉन जहांआरा सहायक कमान्डेंट होम गार्ड ने रक्तदान शिविर का फीता काट कर शुभारंभ किया।

संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान ने कहा कि महान क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस के पुण्य स्मृति पर रक्तदाताओं का जो हुजूम उमड़ा, आज़ाद जी को यह सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित हुई। सीएमएस डॉ एसके गोयल ने कहा कि रक्तदान महादान जीवनदान है। जिले के पूर्व बीएसए व सेवानिवृत्त मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक रमेश यादव बलिया जनपद से रक्तदान करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब जब भी संघ का रक्तदान शिविर लगेगा हम अपने साथ कुछ और रक्तदानियों के साथ आऊंगा।

इन लोगों ने किया महादान 

जिले के पूर्व बीएसए रमेश यादव, योगेश कुमार यादव, मोहम्मद परवेज़, प्रियंका त्रिपाठी, मोहम्मद रिज़वान अंसारी, मोहम्मद सूफियान खान, दीप चंद्र जयसवाल, डा. शादाब खान, प्रियंका त्रिपाठी, दिव्यांश विक्रम सिंह, सर्वेश मिश्रा मुन्ना, इम्तियाज़ खान, मोहम्मद सुल्तान सलाहुद्दीन खान, एजाज अहमद, मोहम्मद फ़िरोज़, मोहम्मद सईद, संतराम अग्रहरी, हसीब खान, इंजी. दानिश खान, राहुल तिवारी, सय्यद आफताब आलम, मोहम्मद ताबिश अहमद, मोहम्मद चांद, मोहम्मद निज़ाम खान, शैलेन्द्र यादव, मोहम्मद परवेज़ खान, आशिफ अली, मोहम्मद अहमद अली, मोहम्मद इमरान खान, नसरुद्दीन खान, मोहम्मद सिराज अहमद, इमरान खान, बृजेश तिवारी , खालिद बशीर, विनीत सिंह, रंजीत कुमार रहे। यहां संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान, वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आरके मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ सीएल रस्तोगी, दिलीप पांडेय, प्रशांत पांडेय आदि रहे। सभी रक्तदानियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

यह भी पढ़ें: गोंडा: एसपी ने पुलिस महकमे में किया फेरबदल, देवेंद्र को देहात कोतवाली तो प्रदीप को मिला परसपुर थाने का चार्ज

संबंधित समाचार