Fatehpur: दुष्कर्म का मुकदमा वापस न लेने पर युवती को किया अगवा; मामले में गिरफ्तारी न होने से बुलंद हुए आरोपियों के हौसले...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

पिता व भाई के साथ मिलकर युवती का अपहरण किया, मुकदमा वापस लेने का बना रहे थे दबाव

फतेहपुर, अमृत विचार। कल्यानपुर थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। युवती के परिजनों का आरोप है कि कार्रवाई न होने से बेखौफ आरोपी व उसके परिजनों ने उन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। ऐसा न होने पर युवक ने अपने पिता व भाई के साथ मिलकर युवती का अपहरण कर लिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अब अपहरण का मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू की है।

कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी के साथ गांव का विपिन अक्सर छेड़छाड़ करता था। 22 जनवरी की रात आरोपी दीवार फांदकर उनके घर में घुस गया और बेटी से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म किया। सूचना के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। 

एसपी से शिकायत करने के बाद पुलिस ने छेड़छाड़, दुष्कर्म और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, लेकिन एक माह बाद भी आरोपी को जेल नहीं भेजा। आरोपी और उसका पिता हरिशंकर उर्फ भोला, भाई पवन युवती पक्ष पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगे। युवती को अगवा करने की धमकी भी दी। पीड़ित परिवार ने पुलिस को इस बात की सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

उन्होंने आरोप लगाया कि 19 फरवरी की रात आरोपी विपिन ने अपने पिता व भाई के साथ मिल कर बेटी को अगवा कर लिया। बेटी का कुछ पता नहीं चला। उन्होंने बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। प्रभारी थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है। जल्द ही युवती को परिजनों के सुपुर्द कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर; हादसे में बाइक सवार की मौत, शादी समारोह से घर लौट रहा था...

संबंधित समाचार