Kanpur: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर; हादसे में बाइक सवार की मौत, शादी समारोह से घर लौट रहा था...
कानपुर, अमृत विचार। रेउना थाना क्षेत्र में मुईया गाँव के पास मुग़ल रोड पर मंगलवार देर रात को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह मामा के गाँव घाटमपुर से एक शादी समारोह कर बाइक से घर वापस लौट रहा था l
रेउना थाना क्षेत्र के गाँव ललकिपुरवा के मृतक पुष्पेंद्र (35) अपनी माता पत्नी सुनीता व सात साल की बेटी अनन्या के साथ गाँव में रहता था l मंगलवार को पुष्पेंद्र अपने मामा के घर एक शादी समारोह में शामिल होने गया था l यहां से लौटते समय जब नबेडी चौराहा को पार किया तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बाइक अनियंत्रित हुई और पुष्पेंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सामुदायिक केंद्र घाटमपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
मृतक के परिजनों को भी सूचित किया। पुष्पेंद्र की मौत के बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा है। थाना प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव ने बताया कि शव का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी l
