गोंडा: निगरानी समिति की बैठक में छाया रहा बिजली की बदहाली का मुद्दा, कैसरगंज सांसद ने अफसरों की कसी नकेल!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता को लेकर सांसद के निशाने पर रहे अफसर

गोंडा, अमृत विचार। बुधवार को जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने की‌। बैठक में बिजली की बदहाली व छुट्टा मवेशी का मुद्दा छाया रहा।

लाभार्थीपरक योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने पर अफसर सांसद के निशाने पर रहे। अधूरे विकास कार्यों पर सांसद ने नाराजगी जताई। सांसद ने कहा कि जरूरतमंदों को पेंशन नहीं मिल रही है‌। पेंशन के लिए लाभार्थी विभाग का चक्कर काट रहे हैं। जिलाधिकारी ने सांसद को भरोसा दिलाया कि शिथिलता बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।  

जिला पंचायत सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विकास कार्यक्रमों को और अधिक गति के साथ क्रियान्वित करें तथा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभान्वित करने का काम करें। बैठक में कई सदस्यों ने बिजली की बदहाली का मुद्दा उठाया। कहा कि अघोषित रूप से बिजली कटौती की जा रही है। इस पर सांसद ने बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता से जवाब तलब किया और व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

छुट्टा मवेशियों की धरपकड़ के लिए सांसद ने जिला प्रशासन के अफसरों को निर्देशित किया। साथ ही कहा कि सड़क किनारे, चक मार्गों पर लगाए गए कटींले तारों को हटाया जाए। सड़क निर्माण की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि सड़कों पर मानक संबंधी बोर्ड न होने से लोग सड़क से सटाकर मकान बना रहे हैं। इससे रास्ता अवरुद्ध होता है‌। उन्होने सडक किनारे मानक संबंधी बोर्ड लगाने का निर्देश दिया ताकि आमजन उचित दूरी को छोड़कर ही निर्माण करायें।

डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि सांसद की तरफ से मिले निर्देशों का पालन कराया जायेगा। उन्होने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कराये जा रहे विकास कार्यों में तेजी लायी जाए और टीम भावना के साथ काम करके समय से विकास कार्याें को पूरा कराया जाए।

बैठक में  जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय, एमएलसी मंजू सिंह, मनकापुर विधायक  प्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल,  मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौलि,  उप जिलाधिकारी सदर, करनैलगंज, तरबगंज , सीएमओ डा रश्मि वर्मा समेत अन्य विभागीय अफसर मौजूद रहे।

पीएम व सीएम की फोटो पर पोती गयी कालिख पर भड़के सांसद

दिशा की बैठक‌ में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जिले की सड़कों पर सरकार के विकास योजनाओं को दर्शाने वाले बोर्ड लगाए गए हैं। इन पर पीएम व सीएम की फोटो लगी है। विधानसभा चुनाव में इन पर कालिख पोत दी गयी थी। उसे अब तक साफ नहीं कराया गया है‌। यह ठीक नहीं है‌। इसे कागज लगाकर ढका जाना चाहिए था। उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे तत्काल साफ कराए जाने का निर्देश दिया है‌।

Untitled-24 copyUntitled-25 copy

यह भी पढे़ं: बहराइच: पेड़ से नीचे गिरे श्रमिक की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

संबंधित समाचार