बहराइच: पेड़ से नीचे गिरे श्रमिक की हुई दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

ठेकेदार द्वारा पेड़ कटवाने के दौरान हुआ हादसा

तेजवापुर, बहराइच, अमृत विचार। शहर से सटे भटपुरवा गांव निवासी एक श्रमिक की बुधवार को पेड़ से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

कोतवाली देहात के भटपुरवा निवासी सीताराम (45) परिवार के भरण पोषण के लिए दैनिक मजदूरी पर लकड़ी काटने का काम करते थे। बुधवार को वह एक ठेकेदार के साथ लकड़ी काटने के लिए रंजीतपुर गया था। जहां वह पेड़ पर चढ़ कर लकड़ी काट रहा था, इस दौरान असंतुलित होकर नीचे गिर गया। हादसे में सीताराम गंभीर रुप से चोटिल हो गया।

ग्रामीणों ने इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल बृजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने पेड़ की डाल काटते समय डाल सहित गिरने की बात बताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढे़ं: अयोध्या: विवाहिता से दुष्कर्म पर कोर्ट हुआ सख्त, आरोपी युवक को सुनाई 10 साल कैद की सजा

संबंधित समाचार