Kanpur: अरे दरोगा साहब! ऐसी भी क्या गलती हो गई, थोड़ा तो रहम करो...युवकों को गिराकर लाठी से पीटा, देखें- VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में युवकों को पीटते दरोगा का वीडियो वायरल

कानपुर, अमृत विचार। नवाबगंज थानाक्षेत्र में जागेश्वर मंदिर के पास दो युवकों को पीटते हुए दरोगा का वीडियो वायरल हो गया। मामले में एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो डेढ़ माह पुराना अमरूद मंडी तिराहे के पास का है। दरोगा सुरेंद्र कुमार से वीडियो के संदर्भ में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मंडी में दो शराबी लड़ रहे थे। उन्हें समझाया गया तो वह अभद्रता करने लगे।

जिस पर दरोगा ने पास पड़े बिजली के पाइप उठाकर उन्हें भय दिखाया। यह वीडियो वहां मौजूद किसी ने कथित पत्रकार ने बना लिया। आरोपी ने दरोगा से वीडियो न वायरल करने के एवज में रुपये की मांग भी की गई। दरोगा को कथित पत्रकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: खाली प्लॉट पर मिले नरमुंड; इलाके में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी, लोगों में हो रही इस बात की चर्चा...

संबंधित समाचार