सुलतानपुर: अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की स्कार्पियो पलटी, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। गुरुवार को अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसमे दो श्रद्धालुओं को गंभीर चोट लग गई। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने घायलों को अस्पताल भेजा। साथ ही स्कार्पियो को क्रेन से टोल प्लाजा भेज यातायात बहाल करवाया।

बिहार के आरा जिला जगदीशपुर निवासी स्कार्पियो चालक आशुतोष कुमार के साथ प्रतीक (25), विशाल राज (19), राजेश कुमार (17), सोनू कुमार (22) निवासी आरा बिहार अयोध्या जा रहे थे। 

गुरुवार की सुबह जिले से होकर गुजरी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के कूरेभार थाना क्षेत्र के 130 आरएचएस पर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। जिसमें प्रतीक व विशाल राज को गंभीर चोट आई थी। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज सुलतानपुर भेजते हुए क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को क्रेन की मदद से कूरेभार टोल प्लाजा भेजा। 

सुरक्षा अधिकारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है। क्षतिग्रस्त वाहन टोल प्लाजा पर खड़ा करा दिया गया है। नींद की झपकी आने से चालक का संतुलन बिगड़ा था, जिससे वह डिवाइडर से टकरा गया।

यह भी पढ़ें: अग्निशमन केंद्र बनने से आग की घटनाओं पर लगेगा अंकुश: सीएम योगी

संबंधित समाचार