Kanpur News: अयोध्या में हो रही श्रद्धालुओं की भीड़...शहर में 15 तक नहीं आएंगी ई-सिटी बसें, यात्रियों को हो रही परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में 15 तक नहीं आएंगी ई-सिटी बसें...

कानपुर, अमृत विचार। 16 फरवरी से अयोध्या गई ई-सिटी बसें फिलहाल शहर नहीं आएंगी। अधिकारियों की माने तो 15 मार्च तक शहर के यात्रियों को बसों का इंतजार करना होगा। अधिकारी अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को इसकी बड़ी वजह मान रहे हैं। 

शहर में 90 ई-सिटी बसें रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या भेजी गई थी। अयोध्या भेजे जाने के दौरान इन बसों का 26 जनवरी तक शहर आने का दावा किया गया था। इसके बाद अधिकारियों का मानना था कि फरवरी के पहले सप्ताह तक ई-सिटी बसें शहर आ सकती है।

7 अब परिवहन विभाग के अधिकारियों की माने तो 15 मार्च तक बसों का सड़कों पर संचालन नहीं हो सकेगा। अयोध्या से आई रिपोर्ट के अनुसार शहर से जब वहां पर संपर्क साधा गया तो वहां पर भीड़ अधिक होने की बात सामने आई। ऐेस में भीड़ कम होने के बाद ही बसों को शहर भेजे जाने की सूचना वहां से शहर आई है। 

कई चरण में आएंगी बसें

अयोध्या से ई-सिटी बसें शहर में कई चरणों में वापस आएंगी। इसके लिए पहले ही परिवहन विभाग की ओर से योजना बनाई गई थी। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 20-20 के जत्थें में वहां से बसों को रवाना किया जाएगा। इससे वहां पर अचानक बसों की कमी भी नहीं होगी7 शहर में भी लोगों को बसों की संख्या में कई चरणों में इजाफा दिखेगा।

परीक्षार्थियों को परेशानी

शहर में यूपी बोर्ड परीक्षा के संचालन के दौरान परीक्षार्थियों को बसों की कमी से सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। शहर में रोजाना इन ई-सिटी बसों में लगभग 30 हजार यात्रियों का लोड़ रहता था। अब यह यात्री लोड 35 सीएनजी बसों पर शिफ्ट किया जा रहा है।  ऐसे में बसों की कमी और यात्रियों की भीड़ 96 हजार परीक्षार्थियों को पेपर के दौरान परेशान कर रही है।

डायवर्जन नियम लागू

बसों की कमी की वजह से ई-सिटी बस प्रशासन की ओर से डायवर्जन नियम शहर में लागू किया गया है। इस नियम के तहत शहर में जिस रूट पर सबसे अधिक लोड रहता है वहां पर दूसरे रूट से बसों को हटाकर भीड़ वाले रूट पर संचालन शुरू कर दिया जाता है। सबसे ज्यादा व्यवस्त रूट घंटाघर से आईआईटी का सामने आ रहा है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: अरे दरोगा साहब! ऐसी भी क्या गलती हो गई, थोड़ा तो रहम करो...युवकों को गिराकर लाठी से पीटा, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार