पीलीभीत: एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, शाहजहांपुर के जालसाज ने दे दिया फर्जी नियुक्ति पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

पीलीभीत, अमृत विचार: एयरफोर्स में नौकरी लगवाने के नाम पर शाहजहांपुर के जालसाज ने लाखों की ठगी कर ली। फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। बरेली एयरफोर्स कार्यालय पहुंचने पर ठगी का पता चला। कोर्ट के आदेश पर बरखेड़ा पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। 

बरखेड़ा थाने में दर्ज की गई रिपोर्ट में ग्राम पतरासा कुंवरपुर निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि उसकी मुलाकात 15 मई 2022 को शाहजहांपुर जनपद के थाना पुवायां क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी राजेश कुमार से हुई थी। उसने एयरफोर्स में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। इसके एवज में साढ़े तीन लाख रुपये का खर्च बताया था। पीड़ित को आरोपी अपने घर ले गया। 

वहां पर अपने भाई राजीव कुमार व विक्की से मिलवाया। शैक्षिक कागजात ले लिए। 27 मई 2022 को पीड़ित से दो लाख रुपये नकद लिए। इसके बाद लखनऊ लेकर गया। वहां एक कार्यालय में ले जाकर नीरज नामक व्यक्ति से इंटरव्यू कराया, जोकि खुद को एक कंपनी का मैनेजर बता रहा था। तीन दिन बाद राजेश ने पचास हजार रुपये मांगे और कहा कि एक लाख रुपये ज्वाइनिंग के बाद दे देना। 

इस  पर एक जून 2022 को 50 हजार का चेक यूनियन बैंक शाखा बरखेड़ा का दिया। कुछ दिन बाद एक ज्वाइनिंग लेट दिया और कहा कि 10 जून 2022 को एयरफोर्स स्टेशन बरेली चेल जाना। वहां पहुंचने पर पता चला कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है।

उस वक्त पुलिस को शिकायत की गई लेकिन जांच के नाम पर टाल दिया। तब जाकर पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली। जिसके बाद आरोपी राजेश कुमार, राजीव कुमार, विक्की और नीरज के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित अभिलेख बनाने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है

यह भी पढ़ें- Pilibhit: 40 लाख की डकैती में नए सिरे से पड़ताल...एक्शन मोड में SP अविनाश पांडेय, पीड़ित से की मुलाकात

संबंधित समाचार