Pilibhit: 40 लाख की डकैती में नए सिरे से पड़ताल...एक्शन मोड में SP अविनाश पांडेय, पीड़ित से की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार: पुलिस के लिए एक माह से चुनौती बनी 40 लाख की डकैती के खुलासे के लिए नए सिरे से पड़ताल होगी। व्यापारी की सुरक्षा को और सख्त किया जाएगा। इसके अवाला डकैतों का पता लगाने के लिए टीमें दोबारा सक्रिय की जाएंगी। पहले ही दिन नवागत एसपी अविनाश पांडेय पूरनपुर पहुंचे और घटनास्थल देखा। पीड़ित से मुलाकात कर बिंदुवार जानकारी की। 

WhatsApp Image 2024-02-29 at 12.34.46_94c47260

बता दें कि पूरनपुर क्षेत्र में 30 जनवरी की रात पांच असलहधारी बदमाशों ने किराना व्यापारी सुनील गुप्ता के परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख की डकैती की थी। आईजी डॉ.राकेश सिंह भी पूरनपुर गए थे। चार टीम सुरगरासी में लगाई गई लेकिन एक माह बीतने के बाद भी खुलासा नहीं हो सका है। कुछ दिन पहले ही भयभीत व्यापारी ने यूपी छोड़ने की बात कह दी थी। 

हालांकि व्यापारी नेताओ ने उन्हें आश्वस्त कर दिया था। तत्कालीन एसपी अतुल शर्मा इस घटना का खुलासा करने में फेल रहे। बुधवार को अतुल शर्मा का तबादला आगरा हो गया। उनके स्थान पर अविनाश पांडेय को पीलीभीत का एसपी बनाया गया है। उनके सामने इस डकैती का खुलासा करने की चुनौती है। गुरुवार को जनपद में आने के पहले ही दिन नवागत एसपी पूरनपुर में डकैती पीड़ित के घर पहुंचे। 

बारीकी से घटना की जानकारी की। बदमाशों के पास कौन से हथियार थे। किस गाड़ी में सवार होकर आए। बोलचाल की भासा किस तरह की थी। कोई किसी तरह से पीड़ित को परेशान तो नहीं कर रहा..आदि बातों पर जानकारी की। व्यापारी के मकान के बाहर 24 घंटे सुरक्षा इंतजाम रखने के निर्देश दिए। 

इसके अलावा मातहतों से भी अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी जुटाई। पीड़ित को भयभीत न होने की बात कह जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया। बता दें कि अभी तक पुलिस बदमाशों द्वारा घटना ने इस्तेमाल की गई कार को भी ट्रेस नहीं कर सकी है। इसे लेकर भी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए है

यह भी पढ़ें- Pilibhit: नौ दिन बाद प्रयागराज से युवती बरामद, कार्रवाई से किया इनकार चली गई घर

संबंधित समाचार