बहराइच: महाराष्ट्र के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कई सालों से रह रहा था मामा के साथ

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला वजीरगंज निवासी एक व्यक्ति के यहां उसका भांजा वर्षों से रहता था। बृहस्पतिवार सुबह उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मामा के घर में मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली नगर के मोहल्ला बसीरगंज में दीपक शिंदे पुत्र पांडुरंग शिंदे परिवार के साथ रहते हैं। वह बोलता महाराष्ट्र मुंबई के रहने वाले हैं। यहां पर वह सोना गलने और निर्माण करने का काम करते हैं। उनके काम में उनका भांजा सुशांत यादव पुत्र दिलीप यादव निवासी विठलापुर थाना आंगनपाड़ी जिला सांगली महाराष्ट्र भी रहता था।

बृहस्पतिवार सुबह व नित्य कम के लिए प्रधान की ओर गया इसके बाद उसको उल्टियां शुरू होने लगी परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया यहां इलाज शुरू होते ही युवक की मौत हो गई। इस पर परिवार के लोगों ने कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी कोतवाली नगर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

यह भी पढे़ं: बहराइच: मांगें पूरी न होने तक ऑनलाइन कार्य का विरोध करेंगे शिक्षक, बैठक कर तैयार की गई आंदोलन की रूपरेखा

संबंधित समाचार