बहराइच: जमीनी विवाद में मां-बेटी को जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
बहराइच, अमृत विचार। जिले के चंदईपुर गांव निवासी एक महिला अपने बच्चों के साथ एक कमरे में रहती है। लेकिन पाटीदार के लोग एक कमरे की ज़मीन भी नहीं देना चाहते हैं। जिसके चलते उसकी बेटी और उसे सभी बार बार पिटाई करते हैं। तहरीर के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाई नहीं कर रही है।
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदईपुर के मजरा अग्घरवा निवासी उर्मिला देवी पत्नी शेष कुमार उर्फ बहलोली पहले परिवार समेत पंजाब में रहती थी। पति की मौत के बाद महिला अपने बच्चों के साथ घर आ गई। वह अपने मकान में रहने लगी। लेकिन दबंग लोग ने उसके जमीन पर कब्जा कर लिया।
बहराइच:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 29, 2024
जमीन के विवाद में मां-बेटी को जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो हुआ वीडियो वायरल
पति की मौत के बाद जमीन से बेदखल करना चाहते हैं दबंग,
तहरीर के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस pic.twitter.com/eCK4XvgxMZ
इस पर वह एक कमरे में ही अपने चार बच्चों के साथ रहने लगी। लेकिन दबंग परमेश्वर, उमेश चंद्र, सुगमती और हृदय राम उसे रहने नहीं दे रहे हैं। जिसका उसकी बड़ी बेटी ने विरोध किया तो दबंगों ने बेटी और उसकी मां को जमकर पीटा।
महिला ने थाने में तहरीर देकर केस दर्ज करने और कब्जा हटवाने की मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दबंगों की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद जांच की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-प्रियंका गांधी रायबेरली से लड़ेंगी चुनाव! कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाई होर्डिंग
