बहराइच: पयागपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के अधिकार सीज, एसडीएम बने प्रशासक, डीएम ने की कार्रवाई
बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के अधिकार को डीएम ने सीज करते हुए एसडीएम को प्रशासक बनाया है। इससे हड़कंप मच गया है। पयागपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष बालेंद्र प्रताप हैं। बालेंद्र प्रताप पूर्व सपा विधायक मुकेश श्रीवास्तव के भाई हैं। अध्यक्ष को पूर्व में नोटिस भेजकर 28 फरवरी को जवाब मांगा गया था।
लेकिन समय पूरी होने के बाद भी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है। शासन की ओर से भेजे गए नोटिस का जवाब न मिलने पर डीएम को कार्यवाई के निर्देश दिए गए थे। जिस पर डीएम मोनिका रानी ने शासन के निर्देश पर पत्र जारी किया है।
जिसमें उनका कहना है कि 22 जनवरी 2023 को लगे आरोप का जब तक जवाब नहीं मिलेगा। तब तक नगर पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार को सीज कर एसडीएम दिनेश कुमार को प्रशासक बनाया गया है। नगर पंचायत का सभी कार्य एसडीएम की देखरेख में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: जमीनी विवाद में मां-बेटी को जमकर पीटा, मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
