बहराइच: ट्रेन से कटकर ग्रामीण की मौत, परिवार में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पुलिस ने शव की कराई पहचान, पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। बहराइच गोंडा रेल प्रखंड पर शुक्रवार को एक अधेड़ ग्रामीण की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने पहचान के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गोंडा बहराइच रेल प्रखंड पर शुक्रवार को पयागपुर थाना क्षेत्र के मधनगरा रेलवे स्टेशन के निकट एक ग्रामीण की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक की पहचान आसपास के लोगों से करवाई। 

प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक की पहचान ककरहा कुट्टी गांव निवासी जगवंते (55) स्वामी दयाल के रूप में हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन से कटकर मौत हुई है। आत्महत्या की है या अचानक कट गए। इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।

यह भी पढे़ं: 1000 साल पुरानी पांडुलिपियों को खा गये दीमक, किसी को ना होश ना खबर!

संबंधित समाचार