गोंडा: काली पट्टी बांधकर शिक्षकों ने डिजिटलाइजेशन का किया विरोध, की नारेबाजी
बेलसर, गोंडा। प्रदेश के लाखों शिक्षकों की वर्षों से लम्बित समस्याओं के निदान के प्रति शासन के उदासीन रवैया, बिना सरकारी सिम व डाटा की व्यवस्था किए जबरन थोपी जा रही डिजिटलाइजेशन व्यवस्था का पूर्ण बहिष्कार जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीआरसी पर काली पट्टी बांध कर किया।
बीआरसी बेलसर पर प्रांतीय लेखाकार राजेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांध कर विभाग तथा शासन की जबरिया नीति के विरुद्ध जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रांतीय लेखाकार राजेश शुक्ल ने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा पूर्ण संसाधन दिए बगैर पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन किए जाने का दबाव बनाया जा रहा है जो बिना हमारी सभी सामूहिक शिक्षक समस्याओं का निदान किए व सरकारी सिम के कतई स्वीकार योग्य नहीं है।
शुक्ल ने बताया कि इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष योगेश त्यागी के निर्देश पर व जनपद गोंडा में अध्यक्ष अशोक पांडेय के नेतृत्व में डिजिटाइजेशन व्यवस्था के विरोध स्वरूप 1 मार्च से 05 मार्च 2024 तक सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपने अपने विद्यालयों में उपस्थित रहते हुए तथा अपनी बांह में काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे।
वहीं शिक्षकों की औचित्य पूर्ण मांगों को पूरा किये जाने तथा पूर्ण संसाधन दिए जाने तक इस व्यवस्था को वापस लिए जाने की मांग को लेकर 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
अटेवा मंत्री भोलानाथ यादव, युवा शिक्षक नेता जितेन्द्र पांडेय रा शै म के कोषाध्यक्ष अनिल मिश्र ज्ञानेंद्र सिंह अमित मिश्र सुरेन्द्र दत्त राम, भरत राम विश्वकर्मा आदि दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: कभी उद्योगपतियों के लिए था 'खौफ प्रदेश' आज बन गया उद्योग प्रदेश!, सीएम योगी की कार्यशैली ने बदले हालात
