अल्मोड़ा: तेज रफ्तार कार ने शिक्षक की बाइक को मारी टक्कर, गंभीर
अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले के विकास खंड धौलादेवी के जागेश्वर के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक सहायक शिक्षक की बाइक को जारदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में सहायक अध्यापक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में धौलादेवी अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन हालत अधिक खराब होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
हल्द्वानी के लामाचौड़ निवासी कमल सिंह धौनी विकास खंड के राजकीय इंटर कालेज नैनी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। शुक्रवार का शाम वह रोज की तरह एक विद्यालय के साथी शिक्षक राकेश चंद्र के साथ बाइक में स्कूल से अपने कमरे की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह जागेश्वर के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक के जोरदार टक्कर मार दी। िजिस कारण सड़क पर काफी दूर तक घिसटती चली गई।
हादसे में कमल सिंह धौनी गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी शिक्षक राकेश चंद्र को भी हल्की चोटें आई। आनन फानन में कमल सिंह को अन्य शिक्षकों व स्थानीय लोगों की मदद से धौलादेवी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन गंभीर हालत होने के कारण वहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया।
घायल शिक्षक के भाई राकेश ने बताया कि कुंदन सिंह काे मुखानी स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। राकेश ने बताया कि उन्होंने अज्ञात कार चालक के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग भी की है। थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है
