Bareilly News: महंत कमल नयन दास हत्याकांड में 15 लोगों से पूछताछ करेगी पुलिस
बरेली, अमृत विचार। महंत कमल नयन दास की हत्या के मामले में किला पुलिस 15 लोगों से पूछताछ करेगी। इन लोगों को चिह्नित कर लिया गया है। आरोप है कि सभी लोग महंत की मौत के मामले में कहीं न कहीं से जुड़े हुए हैं। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह कर रहे हैं।
तुलसी मठ निवासी दिनेश्वर दास ने बताया कि गुरु महंत केशवदास के 3 मई 2021 के निधन के बाद महंत कमल नयन दास को मठ का उत्तराधिकारी बनाया गया। वह महंत कमल नयन दास के प्रमुख चेला के रूप में कार्य कर रहे थे। आरोप है कि महंत ने उनके उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी, जिसके बाद 15 लोगों ने आपराधिक षडयंत्र कर महन्त कमल नयन दास की हत्या कर दी।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: शेयर ट्रेडिंग के नाम पर कई व्यापारियों से लाखों की ठगी, SSP ऑफिस में की शिकायत
