हरदोई: किसानों पर आफत बनकर बरसी बेमौसम बरसात, इन फसलों के नुकसान से 'अन्नदाता' को लगी भारी चपत!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। तेज हवा के साथ बे-मौसम हुई बारिश होने से खेतों में खड़ी लहलहा रही गेहूं की फसल ज़मीन औंधे मुंह गिर पड़ी। बेदर्द मौसम ने किसानों की फसल को लगभग पूरी तरह से चौपट कर दिया। शुक्रवार की हुई बारिश नें जहां ठिठुरन बढ़ा दी,वहीं दूसरी तरफ किसानों को पसीना ला दिया। साथ ही आलू की खुदाई पर भी असर पड़ा है। साथ ही कटी हुई सरसों को भी काफी नुकसान पहुंचने की उम्मीद बढ़ गई है।

रात से बारिश रुक-रुक कर हुई,लेकिन शनिवार को हुई तेज़ बारिश से खेत पानी से लबालब भर गए। स्कूल व काम पर जानें वाले लोग छाता लिए और गर्म कपड़ों का लबादा ओढ़े हुए नज़र आए। बारिश होनें से आलू व सरसों की फसल को बड़ा नुकसान होना तय माना जा रहा है।

जानकारों का कहना है कि पकी हुई फसल में पानी भरने से आलू सड़ सकता है और कटी पड़ी सरसों की फसल भी खराब हो सकती है। एक तो आलू की पैदावार में पहले से ही कमी आई है और उस पर हुई बरसात किसानों पर आफत बन कर बरसी।ना कोहरा और पाला पड़ने पर किसानों ने दवाओं का छिड़काव कर आलू को जैसे तैसे बचा तो लिया। लेकिन उत्पादन को घटने से नही रोक पाए।

अब आलू की फसल पक कर तैयार है। इन दिनों किसान आलू की खुदाई करने में जुटा था कि मौसम बिगड़ने से खुदाई भी रुक गई है। माना जा रहा है कि ऐसे में आलू दागी हो सकता है।

चटाई की तरह खेतों में बिछ गई गेहूं-सरसों की फसल

हरियावां, हरदोई। रुक-रुक कर तेज़ हवा के साथ हुई बारिश किसानों के लिए आफत बनकर सामने आई। गेहूं की फसल गिर गयी है। जिससे किसानों को भारी नुक़सान का अनुमान लगाया जा रहा है। किसानों की फसल गिरने की खबर है। किसानों ने रात-दिन एक कर जैसे-तैसे संघर्ष कर गेहूं की फसल तैयार कर पायी थी। लेकिन इन्द्र देव के प्रकोप ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।

फसल खराब होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आयी है।  गांव बरगावां  निवासी किसान महेश पाल, श्यामाकुमार, मुनिराज यादव,भगवानशरन ,शिशुपाल, आदि सैकड़ों किसानों की फसल हवा पानी के कारण जमींदोज हो गई है।  सैकड़ों वीघा फसल बरबाद हुई है।फसल बर्बाद होने से किसानों को खाद बीज का उधार चुकाने के साथ अन्य व्यवस्थाओं की चिंता सताने लगी है।

यह भी पढे़ं: न्यायालय से धोखाधड़ी करने वाले किसी राहत के हकदार नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट

संबंधित समाचार